29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुबेरेश्वर धाम में महिलाओं के साथ मारपीट, दुकानदारों ने लाठी-डंडों से पीटा, 10 महिलाएं घायल

कुबेरेश्वर धाम के पास प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने टीका लगाने वाली महिलाओं को बेरहमी से पीटा है। हमले में 10 महिलाएं घायल हुई हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

2 min read
Google source verification
women beaten case in kubereshwardham

कुबेरेश्वर धाम में महिलाओं के साथ मारपीट, दुकानदारों ने लाठी-डंडों से पीटा, 10 महिलाएं घायल

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के आसपास स्थित प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों और मंदिर के गेट के बाहर श्रद्धालुओं को टीका लगाने वाली महिलाओं के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ा कि, दुकानदारों ने लाठी-डंडों से हमला करते हुए करीब 10 महिलाओं को बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि, महिलाओं के साथ हुई मारपीट की घटना मंगलवार दोपहर की है। वहीं, पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर देर रात मंडी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी लगते ही मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। इसके बाद घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां अब भी उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि, मारपीट का शिकार हुई महिलाएं श्रद्धालुओं को टीका लगाने का कार्य करती हैं। बुधवार को इस मामले में मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेते हुए सीहोर एसपी से प्रकरण की जांच कर एक माह के भीतर कार्रवाई करने के संबंध में जवाब की बात कही है।

यह भी पढ़ें- मरने के लिए महिला ने खा लिया जहर, वजह जानकर पुलिस की तरह आपका सिर भी चकरा जाएगा


जिला अस्पताल में चल रहा महिलाओं का इलाज

हमले में घायल महिलाओं का आरोप है कि, दुकानदारों ने उनसे संबंधित क्षेत्र में प्रसाद बेचने के लिए मना किया था। लेकिन, महिलाओं की ओर से जब उनकी बात मानने से इंकार किया गया तो उन्होंने लाठियों से महिलाओं को पीटना शुरु कर दिया। महिलाओं का आरोप है कि, हमलावर दुकानदारों ने उनके साथ मौजूद बच्चों को भी बेरहमी से पीटा है। दुकानदारों द्वारा की गई मारपीट में 10 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई है। महिलाओं द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, दुकानदार ज्ञान सिंह पटेल, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह समेत उनके कई साथियों ने लाठियों से उनके साथ मारपीट की है।

Story Loader